जाप का पुतला दहन
राजनीति

मौद्रीकरण के खिलाफ जाप ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी ने देश की संपदा बेचने और मौद्रीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट, गैस, ऊर्जा सहित लगभग हर सरकारी उपक्रम को बेचने पर आमादा मोदी सरकार के खिलाफ पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलम्बर पर जाप नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी सम्पतियों को बेच रही हैं। पूंजीपति घराने को औने पौने दाम पर सरकारी सम्पतियों को बेचा जा रहा हैं। जो देशवासियों के साथ धोखा है।

जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द ने पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मौद्रीकरण एवं निजीकरण की नीति से लगता है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि बड़े पूंजीपतियों के आदेशपाल हैं। यह सरकार किसी नए संस्थानों का निर्माण नहीं कर रही है, बल्कि पूर्व निर्मित संस्थानों को बेचकर देश की लोक कल्याणकारी संविधान के साथ गद्दारी कर रही है।

Read also-https://xposenow.com/bihar/jitendra-kumar-sinha-honored-with-parivartan-media-award-13607-2021-08-28/

जाप के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि मोदी सरकार सड़क से लेकर संसद तक को बेच रही हैं।  वर्तमान सरकार देश चलाने में अक्षम है। युवा बेरोजगार हैं। नौकरियां खत्म हो रही हैं। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसे गरीब किसान और मजदूर से कुछ भी लेना देना नहीं है। गरीब मर रहे हैं और सरकार जनता के पैसे से चलने वाले संस्थानों को बेच रही है।

मौके पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश, पटना जिलाध्यक्ष सचिदानन्द यादव, प्रदेश प्रवक्ता अवधेश लालू, अरुण कुमार सिंह, डा बबन यादव, संजय सिंह पप्पू,आनंद कुमार सिंह,कमलेश कुमार,आलोक कुमार,शशांक कुमार मोनू, युवा प्रवक्ता रजनीश तिवारी, नीरज कमांडो, आनन्द कुमार, मोनू कुमार मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.