Pappu Yadav
राजनीति

Pappu Yadav की रिहाई हेतु जाप ने निकाला मौन मार्च

पटना , संवाददाता। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ Pappu Yadav की अविलंब रिहाई हेतु आज जाप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विद्यापति भवन से इनकम टैक्स चौराहा के जय प्रकाश नारायण की मूर्ति तक मौन मार्च निकाला। हाँथों में रिहाई की तख़्ती लिए, मुँह पर काली पट्टी बाँधे बिल्कुल चुप्पी साधे जेपी मूर्ति के पास पूरी शांति से मौन मार्च समाप्त हो गया। यहाँ पहुँचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने लोकनायक से अपने शिष्य को सदबुद्धि देने की गुहार लगाई ताकि बिहार के क्रांतिनायक को जेल से मुक्ति मिल सके।

Read Also: पर्यावरण संरक्षण के वर्तमान संकल्प से हम भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं:Rajiv Ranjan

उन्होंने कहा कि यदि हमारे Pappu Yadav की रिहाई नहीं होगी तो आगामी 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर सड़क पर बैठकर एक दिवसीय “सम्पूर्ण उपवास” का कार्यक्रम करेंगे. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हमलोगों के सब्र का और इम्तिहान न लें। अब हमलोगों का धैर्य जवाब दे रहा है।आगे हमारे साथी अब कोई उग्र क़दम उठाने पर मजबूर हो जाएँगे तो इसकी पूरी ज़िम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।

Get latest updates on Corona

मार्च को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि Pappu Yadav की रिहाई का आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। दुनिया के कोने कोने से Pappu Yadav की रिहाई के लिए आवाज आ रही है। हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा।इस मार्च में महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे,पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, नवल किशोर यादव, आनंद कुमार सिंह प्रवक्ता शान परवेज़,वरुण सिंह, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर,महिला परिषद की महासचिव सुप्रिया खमका,सच्चिदानंद यादव,दिलप कुमार,अकबर अली, संजय सिंह,राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.