चिराग पासवान फतुहा में
राजनीति

आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान का फतुहा में भव्य स्वागत

फतुहा। आशीर्वाद यात्रा के दौरान जमुई जाने के क्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद चिराग पासवान का फतुहा फोरलेन पर भव्य स्वागत किया गया। युवा जिलाध्यक्ष पटना पूर्वी रंजीत यादव के नेतृत्व में चिराग पासवान को पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते उन्होंने भाजपा और जदयू के प्रति उनका कोई भेदभाव नहीं होने की बात कही है। साथ ही कहा है किअगर मेरी पार्टी को क्षति हुई है तो इसका जिम्मेवार न भाजपा है न जदयू बल्कि मेरा परिवार है।

Read also:जनता दल यूनाइटेड (कलमजीवी प्रकोष्ठ) की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित

उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मेरा परिवार सही होता तो ऐसी परिस्थितियां पैदा ही नहीं होती। बहरहाल, सासंद ने मध्यवर्ती चुनाव होने के तरफ भी इशारा किया है। इसी की तैयारी को लेकर आशीर्वाद यात्रा करने की बात कही है। साथ ही कहा है कि अब बिहार की 12 करोड़ जनता ही उनका परिवार है, इसलिए भी यह आशीर्वाद यात्रा की जा रही है। ताकि जनता तक अपनी आवाज को पहुंचाई जा सके। प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र में मंत्री पद नहीं दिए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा है कि पद की गरिमा होती है इसलिए उन्होंने क्या कहा, क्या किया इससे कोई मतलब नहीं है।

(23) This SUNDAY, Begin Your Day By Chanting The POWERFUL SURYA MANTRA And Check Out Its Benefits – YouTube

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के पास किसी तरह के मजबूरी होने की बात कही है। मौके पर युवा प्रखण्ड अध्यक्ष दीप शकल पासवान, जयमंगल पासवान, अमरदीप पासवान, भूषण पासवान, अमीत, प्रमोद पासवान, रितेश, कुनाल, विकाश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे‌।