राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (Chittaranjan Gagan RJD) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक विडियो को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग के यहाँ शिकायत करने वाले जदयू और भाजपा नेताओ को विशेष कोचिंग करने की सलाह दी है।
Read Also: शहीद दिवस पर अश्विनी चौबे ने वन कर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
राजद प्रवक्ता (Chittaranjan Gagan RJD)ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चरण वार आचार संहिता लागू किया गया है। नेता प्रतिपक्ष का विडिओ जहाँ की है वहाँ दिसम्बर में चुनाव है इसलिए वहाँ अभी आचार संहिता नहीं लगा है। साथ हीं पंचायत का चुनाव नही तो दल के आधार पर हो रहा है और न तेजस्वी जी पंचायत का चुनाव लड़ने जा रहे हैं । इसलिए यह विडिओ कहीं से भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।
सरकार की सहायता जिन जरूरतमंदों को नहीं पहुंच रही है उसे तेजस्वी जी द्वारा किसी प्रकार का मदद पहुंचाना यदि जदयू भाजपा नेताओं की नजर में गलत है तो उनकी सरकार है वे तेजस्वी जी को गिरफ्तार कर लें ।