CM. Nitish Kumar
राजनीति

बिहार में दलितों और पिछड़ों को नहीं मिलता न्‍याय, आखिर इसके लिए जायें कहां : अनिल कुमार

CM. Nitish Kumar के सुशासन में अपराधियों को बचाना है पुलिस काम : अनिल कुमार

सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की अनुशंसा करने वाले CM. Nitish Kumar , नालंदा नरसंहार मामले में खामोश क्‍यों

पटना. जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने आज नालंदा नरसंहार मामले को लेकर CM. Nitish Kumar पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में अपराधियों को बचाना सुशासन की सरकार में पुलिस का काम है। तभी यहां एक ही परिवार के 6 – 6 लोगों की हत्‍या हो जाती है और नीतीश कुमार की पुलिस कुछ नहीं कर पाती। अनिल कुमार ने उक्‍त बातें नालंदा नरसंहार के पीडि़तों से मुलाकात के बाद आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस निर्दोश लोगों को फंसाने का काम करती है। बिहार में अगर न्‍याय के लिए प्रदर्शन करेंगे, तो आपका आवाज दबा दी जायेगी और जेल में भर दिया जायेगा।

Read Also: जगतपति की वीरता और बहादुरी को बयां कर रहा पटना का शहीद स्मारक

उन्‍होंने कहा कि नालंदा समेत बिहार में हुई हत्‍या, बलात्‍कार के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में दलित और पिछड़ों को न्‍याय मिलना नीतीश कुमार के सुशासन में कोरी कल्‍पना वाली बात हो गई है। तभी नालंदा नरसंहार मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा को बड़ी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, भोजपुरी में दो अतिपिछड़े हत्‍या मामले और दिनारा मठ की जमीन पर दलित की हत्‍या मामले में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी है। ऐसे कई मामले हैं, जहां अपराधियों बेखौफ होकर दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े की हत्‍या कर रहे हैं, मगर सुशासन वाली पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी रहती है। क्‍योंकि इसमें कोई न कोई नेता, मंत्री, संतरी का नाम आता है।

अनिल कुमार ने CM. Nitish Kumar से पूछा कि आखिर बिहार में कब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और नीतीश कुमार जी आप काम करते रहेंगे? हत्‍यारा कोई भी हो जदयू का सुशासन इन अपराधियों को बचाना क्‍यों चाह रही है ? क्‍यों आपने बिहार के लोगों को अपराधियों की कहर में जलने के लिए छोड़ दिया है ? मुख्‍यमंत्री जी आप तो सुशासन का दावा कर सरकार में आये थे, लेकिन कौन सा सुशासन स्‍थापित कर रहे हैं आप? मुंगेर में 8 साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म, कटिहार में मेयर की हत्‍या जैसे मामलों में आपकी पुलिस का बैरंग खाली है, क्‍योंकि सुशासन में हत्‍यारों को संरक्षण मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि आखिर डीएसपी, दारोगा, एसपी अपराधियों की तरफदारी क्‍यों कर रहे हैं। ये समझा जा सकता है। ऐसे में बिहार की 13 करोड़ जनता को न्‍याय कैसे मिलेगा। हम आपसे मुख्‍यमंत्री जी, पूछना चाहते हैं कि जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आप सीबीआई की अनुशंसा कर सकते हैं, तो नालंदा नरसंहार जैसे कई अन्‍य मामलों में आप और आपका सुशासन खमोश क्‍यों हो जाता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल,डॉ रंजन पटेल,युवा के प्रदेश अध्यक्ष कुमुद पटेल,प्रवक्ता साजिद हुसैन,रौशन कुमार सिंह,प्रेम प्रकाश मौजूद रहें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.