Tejashwi Yadav
राजनीति

फिलिस्तीन-इसराइल के बीच हो रहे संघर्ष का निदान हिंसा नहीं सौहाद्र वार्ता है: Tejashwi Yadav


पटना,संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने फिलिस्तीन-इज़राइल के बीच हो रहे खूनी संघर्ष पर चिन्ता जताने हुए कहा कि राजद फिलिस्तीन नागरिकों और मासूम बच्चों पर इज़राइल द्वारा अकारण हमले कि निन्दा करता है। गुरुवार को भी अपने फेसबुक लाइव में प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मामले पर बात की।

Read Also: Pappu Yadav की रिहाई हेतु राष्ट्रपति को एक करोड़ लोग लिखेंगे पोस्टकार्ड: राघवेन्द्र कुशवाहा
Tejashwi Yadav ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच के अनुसार फिलिस्तीन की स्वतंत्र पहचान व उनके नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित होने चाहिये।हिंसा नहीं वार्ता ही इस समस्या का हल है। Tejashwi Yadav ने संयुक्त राष्ट्र संघ से कहा है कि उसे यह स्पष्ट संदेश देना चाहिये।

आपको बता दें इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच आज लगातार पांचवें दिन भी खूनी संघर्ष चल रहा है , इजरायल ने गाजा में अपना हमला तेज कर दिया है जबकि फिलिस्तीन भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। इस बीच, इजरायल ने गाजा से लगी सीमा पर अपने सैनिकों को मुस्तैद कर दिया है. बताया जा रहा है कि इजरायल जमीनी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में भी है।

बहरहाल, इजरायल और फिलिस्तीन में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बयान जारी किया है. भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा पर रोक लगाने की जरूरत पर जोर दिया है।

राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरुशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में उन्होंने कहा कि भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.