भारतीय बेरोज़गार पार्टी ( BHARTIYA BEROJGAR PARTY ) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विपक्ष को देश हित में महंगाई, बेरोज़गारी औऱ जासूसी के ख़िलाफ़ क़मर कसने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की नाकामियों का ही परिणाम है कि मोदी सरकार का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्होंने आम ग़रीब गुरबों की आर्थिक स्तिथि की परवाह किए बग़ैर खाद्य पदार्थों, पेट्रोल डीज़लों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि करते जा रही है।
Read Also: जीकेसी: राष्ट्र निर्माण में कायस्थों की भूमिका को उन्नत करने की जरूरत : शिशिर सिन्हा
रमेश कुमार ( BHARTIYA BEROJGAR PARTY ) ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उनपर देश मे महंगाई बेरोजगारी बढ़ाने में भाजपा की सरकार को सहयोग करने का आरोप लगाया।रमेश कुमार ने कहा कि ऐसा दिन भी अब आ गया है जब विपक्ष के नाक के नीचे ही जासूसी का खेल खेला जा रहा।उन्होंने पूछा कि एक विपक्ष की भूमिका क्या होती है? संविधान में विपक्ष नाम के ढाल को क्यों स्थान दिया गया?रमेश कुमार ने कहा कि विपक्ष द्वारा अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से न निभाने का ही परिणाम है की आज देश की स्तिथि बद से बदतर हो गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता अहंकार से नहीं बल्कि प्रेम औऱ द्वेष मुक्त होकर चलती है,कोरोना काल के ग्रास बने लाखों करोड़ों पीड़ितों के परिवार को देश की अवाम को रिलीफ़ देने के बजाए महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ाना एक निरंकुश औऱ स्वार्थी शासक का प्रमाण है जो लोगों के लिए नहीं बल्कि ख़ुद के लिए जी रहा है।