Sanjay Jaiswal
राजनीति

एनडीए के अन्तर्विरोध से सरकार के साख पर सवाल

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि सामने आ रहे NDA के अन्तर्विरोधों से सरकार के साख पर हीं सवाल उठने लगा है। और इसके परिणामस्वरूप सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन दलों के नीति सिद्धांतों में अन्तर होना स्वाभाविक है पर यदि गठबंधन सरकार के निर्णयों और उसके वक्तव्यों में भारी विरोधाभाष हो तो फिर सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो जाती है।

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना और कोरोना के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सरकारी बयान के साथ हीं भाजपा और जदयू नेताओं के बयान में काफी अन्तर्विरोध है। उक्त दोनों मसलों पर भाजपा जहाँ केन्द्र और बिहार सरकार द्वारा दिये गये वक्तव्य का समर्थन कर रही है वहीं जदयू का बयान खिलाफ में है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में यह दावा किया है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी यैसा हीं दावा किया गया है। भाजपा भी यही कह रही है।

Read Also: शिक्षकों का स्थानान्तरण नीति अव्यवहारिक : राष्ट्रीय जनता दल

वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया है। यही स्थिति जातिगत जनगणना को लेकर है। भाजपा जातिगत जनगणना के सवाल पर केन्द्र सरकार के फैसले के साथ है वहीं जदयू का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इस संबंध में दो-दो बार बिहार विधानमंडल से सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित हो चुका है जिसमें भाजपा भी शामिल थी । केन्द्र की जिस सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को खारिज कर दिया गया है उस सरकार में जदयू भी शामिल है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब सरकार के अन्दर और सरकार के घटक दलों के बीच हीं महत्वपूर्ण मसलों पर इतना अधिक अन्तर्विरोध हो तो फिर यैसी स्थिति में सरकार भले हीं चल सकती है पर कोई काम नहीं हो सकता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.