कामरेड ब्रह्मदेव राम तथा कामरेड ईश्वर नन्द पासवान के नाम पर बने शहीद स्मारक का हुआ उद्घाटन। फतुहा,अमरेंद्र। भाकपा माले के सहयोग से कंचनपुर गांव में शहीद कामरेड ब्रह्मदेव राम तथा कामरेड ईश्वर नन्द पासवान के शहीद स्मारक का निर्माण पहले ही किया गया था। इस शहीद स्मारक का उद्घाटन फुलवारी विधानसभा के विधायक कॉमरेड गोपाल रविदास द्वारा आज किया गया।
शहीद स्मारक का हुआ उद्घाटन के साथ कार्यक्रम में शहीद कामरेड के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भाकपा माले की सेंट्रल कमेटी के मेंबर फुलवारी विधानसभा के विधायक कॉमरेड गोपाल दास ने शहीदो कामरेडो़ं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्कितार से चर्चा किया। साथ ही कहा कि आज शहीद साथी के सपना को पूरा करते हुए पूरी दुनिया में और फतुहा में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जाए।
Read also-डॉ॰ तनवीर हसन बिहार राजद के निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए
उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, बेरोजगार, छात्र, युवा, स्वास्थ को लेकर के चल रहे आंदोलन को और धारदार बनाया जाए। साथ ही पूरे क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दिखाने का संकल्प लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम मजबूत होंगे तभी हमारा आंदोलन भी सफल होगा और कामरेड़ों का बलिदान सार्थक होगा।
इस संकल्प सभा को संचालन कल्लू पासवान ने किया। मौके पर जिला सेक्रेटरी अकलू पासवान, भाकपा माले, फतुहा प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, मुन्ना पंडित सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।