जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति के राष्ट्रीय संयोजक दीप श्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज....
राजनीति

दीप श्रेष्ठ ने राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज के प्रतिनिधि को टिकट देने की अपील की

पटना,संवाददाता। जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति के राष्ट्रीय संयोजक दीप श्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज के प्रतिनधि को टिकट देने की अपील की है।

Read also- इनर व्हील क्लब पटना के सौजन्य से कैंसर संबंधित प्रोजेक्ट संपन्न

   दीप श्रेष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है, सभी जाति वर्ग को कहीं न कहीं से टिकट मिल रहा है लेकिन कायस्थ जाति के प्रतिनिधि को कोई सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने कहा गोरखपुर, जहां 45 प्रतिशत  कायस्थ जाति के लोग रहते हैं, वहाँ पर कम से कम दो सीट कायस्थ प्रतिनिधि को भाजपा को देनी चाहिए थी। बनारस जहाँ पर कायस्थ जाति का 35 प्रतिशत वोट हैं, वहां पर भी कम से कम एक सीट मिलनी चाहिए। इलाहाबाद जहां पर कायस्थ जाति का 40 प्रतिशत वोट है वहां पर कम से कम दो प्रत्याशी भाजपा को देनी चाहिए।

Get Corona update here      

    दीप श्रेष्ठ ने कहा लखनऊ जो कभी कायस्थों द्वारा ही बसाया, सजाया और संवारा गया था जिनकी अधिकतर गलियां और सड़कें आज भी किसी न किसी कायस्थ के नाम पर ही हैं। वहां कायस्थों के आज भी 35 प्रतिशत  वोट हैं, वहां भी दो प्रत्याशी भाजपा को देनी चाहिए। उन्होंने कहा मैं उत्तर प्रदेश से के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर रहा हूँ कि कायस्थों पर ध्यान दें। कायस्थ भाजपा की रीढ़ है। कायस्थ भाजपा के वोटर हैं। हम सभी कायस्थ परिवार अपने लिए उचित टिकट की मॉग करते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.