नन्दकिशोर दास/बेगूसराय। deputy chief minister Renu devi: समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में उपमुख्यमंत्री सह बेगूसराय की प्रभारी मंत्री रेणु देवी की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी द्वारा रिसाव की समस्या को संज्ञान में देने पर त्वरित निरक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री रेणु देवी (deputy chief minister Renu devi ) ने वीरपुर बाजार के पुल चौक, सिकरौला, बन्द्वार एवं मोहनपुर में बांध का निरिक्षण किया। साथ ही रिसाव से निपटने के आव्श्यक निर्देश दिए।
Read Also: वरिष्ठ पत्रकार गंगा प्रसाद चौधरी के निधन पर अश्विनी चौबे ने व्यक्त किया शोक
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार के समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी के दायित्वों को सुनिश्चित किया गया। उपमुख्यमंत्री व बेगूसराय प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि बेगूसराय पहले से बाढ़ की भयंकर त्रासदी को झेल रहा है। ऐसे में विभिन्न जगहों पर बांध से रिसाव बेगूसराय के आम जनमानस में भय व्याप्त है। इसलिये त्वरित करवाई करते हुए बांधों की मरम्मत करने का कार्य तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाय। जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त सभी स्थलों पर आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए टीम तैयार कर समुचित करवाई कर स्थिति पर नियंत्रण किया जाए, ताकि आमजनमानस के जानमाल की क्षति नही पहुंचे।