हाजीपुर, संवाददाता। पंच सरपंच संघ की बैठक हाजीपुर में सपन्न। वैशाली में पंच सरपंच संघ के जिलाघ्यक्ष ई. प्रेम कुमार की अध्यक्षता एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, प्रांतीय सचिव राजेंद्र सिंह के सफल संचालन में जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बिहार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय कि सरपंच के अधीनस्थ कर्मचारी न्याय मित्र द्वारा प्रशिक्षण कराया जाएगा, इसका घोर विरोध करते हुए बिहार सरकार से मांग की गई कि इस घोषणा पत्र को निरस्त करते हुए वरीय पदाधिकारी, न्यायालय जज, एवं रिटायर जज, रिटायर पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कराया जाए, नहीं तो बिहार प्रदेश के सभी जिला के संघ पदाधिकारी पंच, सरपंच, उपसरपंच इस प्रशिक्षण को नहीं मानते हुए बहिष्कार करेंगे।
साथ ही बैठक में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से बैठक के माध्यम से एवं पत्र के माध्यम से आग्रह पूर्वक मांग की गई कि 11 सूत्री मांग पत्र को जल्द से जल्द मानते हुए उन्हें पूरा किया जाए। साथ ही पंच, सरपंच, उप सरपंच का मानदेय राशि उसे कम से कम बिहार सरकार 2 गुना करें। संघ ने यह भी याद दिलाया कि मानदेय को पहले ही दोगुना बढाने पर विचार करने की घोषणा पूर्व मंत्री भीम सिंह द्वारा की जा चुकी थी।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा वैशाली पहुंची, विकास योजनाओं का लिया जायजा
बैठक में पूर्व एवं वर्तमान के सभी बकाया मानदेय राशि अविलंब भुगतान किये जाने की मांग भी की गई। मौके पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार, प्रांतीय सचिव राजेंद्र सिंह, प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, विधानन्द सिहं, ,नागेश्वर प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान, श्याम भगत, जिला महासचिव सहित तमाम पदाधिकारी और पंच, सरपंच, उपसरपंच उपस्थित थे।