पप्पू यादव की जनता से अपील, हिंसा को बढ़ावा न दें । जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार से मांग की ह...
राजनीति

 राजनीतिक पार्टियों की सियासत में न फंसें और हिंसा को बढ़ावा न दें : पप्पू यादव

पटना,संवाददाता। पप्पू यादव की जनता से अपील, हिंसा को बढ़ावा न दें । जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि कोई भी ऐसा संगठन, जो धार्मिक मामलों को सियासत का मुद्दा बनाए उसपर अविलम्ब प्रतिबंध लगाए। नूपुर शर्मा मामले की जांच हो। कोई भी व्यक्ति जो भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा हो उसकी सारी सुविधाएं छीन ली जानी चाहिए।

 उन्होंने कहा कि जब हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर से पलायन कर रहे कश्मीरी पंडितों का हो, देश के 140 करोड़ लोग रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सवाल उठा रहे हों तो मुद्दे से भटकाने वाली राजनीतिक पार्टियां देश में धर्म को हथियार बनाकर जनता के बीच वैमनषता फैला रही हैं।

उन्होंने नूपुर के विवादित बयान पर कहा कि नूपुर जैसी प्रवक्ताओं द्वारा इतना बड़ा बयान बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं दिया जा सकता। पूरे देश को मुद्दों से भटकाने के लिए नूपुर को हथियार बनाया गया।

Read also- जन्मदिन पर लालू ने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय और वाचनालय का उद्घाटन किया

कई ऐसे संगठन, जो बीजीपी-आरएसएस की पैदाइश हैं, उन संगठनों द्वारा नूपुर को संरक्षण दिया जा रहा है। जब पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है ऐसे समय में नूपुर को राजनीतिक संरक्षण मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने देश के लोगों से अपील की कि इन राजनीतिक पार्टियों की सियासत में न फंसें और हिंसा को बढ़ावा न दें । ना नबी को न राम को, हिंसा किसी को पसंद नहीं है। यह देश के लोगों को जान लेना चहिए।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

उन्होंने यह भी मांग की कि नूपुर की गिरफ्तारी हो, नुपूर को जेल भेजा जाना चाहिए। उनसे राजनीति करने का अधिकार और उनकी सरकारी सुविधाएं छीन लेनी चाहिए। लेकिन जो सड़कों पर हिंसा कर रहे हैं, वो मोहम्मद के अनुयायी नहीं हैं। ये मजहब की लड़ाई नहीं हो रही है। ये सियासत हो रही है। लोगों को इसमें फंसना नहीं चाहिए। इससे न तो संविधान को फायदा है न लोकतंत्र को और न ही सच्चे नबी अनुयायी को। इसका फायदा किसे है ये समझने की जरूरत है। नबी साहब या भगवान की रक्षा राजनीतिक पार्टियां न करें। ईश्वर और धर्म  के नाम पर राजनीति का मैं विरोध करता हूं। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.