केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

ईडी की छापेमारी भाजपा की घबराहट की निशानीः चित्तरंजन गगन

पटना, संवाददाता। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिजनों और राजद नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार की संभावना से भाजपा बौखला गई है। और इसी बौखलाहट में उसके द्वारा ईडी , आईटी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने और उनकी छवि को प्रभावित करने का सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।

  राजद प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और जनता से जुड़े मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार विफल रही है। पूर्व में किए सभी वादे जुमला साबित हुआ। इससे जनता में जबरदस्त नाराजगी है। इससे ध्यान भटकाने के लिए और किसी प्रकार पुनः सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी का हथियार केवल सीबीआई,ईडी और आईटी जैसी केन्द्रीय एजेंसियां हीं रह गई है।

इसे भी पढ़ें- 15 मार्च तक शिक्षकों को नौकरी दे नहीं तो आंदोलनः डॉ जायसवाल

  राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह सिलसिला अभी और भी तेज होगा चूंकि भाजपा यह समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलने जा रहा है। यह भी सच है कि राजद इस तरह की फर्जी आरोपों और छापेमारी से घबराने वाली और मैदान छोड़ने वाली पार्टी नहीं है। जनता सब देख रही है और समझ रही है कि जिस मामले को सबुत और साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार बंद कर दिया गया। उस मामले को चौदह साल बाद पुनर्जीवित करने और लालू जी के ब्याही बेटियों के ससुराल में छापा मारने का क्या औचित्य है। चित्तरंजन गगन ने कहा कि समय आने पर जनता ही इसका जवाब देगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.