Election 2022 : कायस्थों के हित के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने उत्तर प्रदेश...
Breaking News राजनीति

Election 2022 : उप्र विधानसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को जीकेसी ने दिया समर्थन

Election 2022 : लखनऊ,संवाददाता। कायस्थों के हित के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव लड रहे तमाम उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। अपने इस समर्थन की घोषणा जीकेसी ने एक प्रेस काफ्रेंस कर दी है। प्रेस कांफ्रेस में कहा गया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी पार्टी के टिकट पर अथवा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कायस्थ उम्मीदवारों को जीकेसी ने अपना सहयोग व समर्थन देने का फैसला लिया है।

संवाददाता सम्मेलन में जीकेसी के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुनिल कुमार श्रीवास्तव, रीतू खरे शशिकांत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव सहित उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अपने स्थापना काल 1 फरवरी 2021 से ही कायस्थों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश चुनाव में 42 कायस्थ प्रतिनिधियों को टिकट तो दिया लेकिन योग्यता, संख्याबल, गुणवत्ता के दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत अभी भी यह संख्या कम है।  इसके बावजूद जीकेसी अपने संघर्षपूर्ण अभियान को जारी रखते हुए सभी कायस्थ उम्मीदवारों को सक्रिय होकर समर्थन देगा ताकि भविष्य में राजनीति तथा संसदीय व्यवस्था में कायस्थों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Read also-election 2022 : राजीव रंजन लखनऊ पहुंचे, जदयू उम्मीदवार को जीताने का किया आह्वान

 जीकेसी पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीकेसी के पदाधिकारी, सदस्य तथा कार्यकर्ता उन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे, जहां कायस्थ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन क्षेत्रों के कायस्थ उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन देने के लिए कायस्थ मतदाताओं के साथ-साथ अन्य जाति-धर्म के मतदाताओं से अपील करेंगे, जिससे अच्छी संख्या में कायस्थ प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। विस्तार देते अपने संबोधन में   जीकेसी के इन अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए जीकेसी की चुनाव प्रचार टोलियां गठित की गई हैं, जो मतदाताओं को उनके हितों के बारे में अवगत कराकर कायस्थ प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील और आग्रह करेंगी।

Get Corona update here

  इसके साथ ही मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक पहुंचकर उनसे हर हाल में वोट देने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जीकेसी का महिला इकाइयां भी कार्य करेगी। कांफ्रेंस में कहा गया कि देश भर से जीकेसी के प्रतिनिधि कायस्थ उम्मीदवारों के पक्ष में काम करने के लिए यूपी पहुंच रहे हैं। यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी क्षेत्र में दो या दो से अधिक कायस्थ उम्मीदवार हैं तो वहां जनसमर्थन से मजबूत कायस्थ प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जाएगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.