प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का हो रहा है शोषण : जय सिंह राठौर । पटना, संवाददाता। भूखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना में फिर से गरजे जय सिंह राठौर । राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रन्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय रसोइयों का ‘ भूखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना ‘ आज राजधानी पटना के गर्दानीबाग में संपन्न हो गया।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक जय सिंह राठौर ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के शोषण का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार आज माता अन्नपूर्णा का आपमान कर रही है। इन लोगों को सरकार अपने द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन देना भी जरूरी नहीं समझती है, इसलिए आज प्रदेश भर की रसोइया बहनें भूखी–प्यासी यहाँ धरना देने को मजबूर हुई हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार आज नियुक्ति पत्र बांट रही है, दूसरी तरफ नियुक्ति पर बहाली रसोइया अपनी दैनिक मजदूरी के लिए तरस रही है। हम सरकार से इन बहनों के लिए कम से कम निर्धारित न्यूनतम वेतन की मांग करते हैं। बिना इसके महिला उत्थान की बात करना एक छलावा है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को गरिमा पूर्वक जीने का अधिकार है, लेकिन सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवाहर कर रही है। रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदुर से भी बदत्तर हो गई है। ऐसे में अगर रसोइयों की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो हम सभी गांधी मैदान की जगह राज्य भर के सभी गली- चौक – चौराहे को भरने का काम करेंगे। यह आंदोलन वृहद होगा और इसके लिए जिम्मेदार सरकार होगी।
वहीं, संगठन के संस्थापक-सह-राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइयों की हालत सही नहीं है। वर्तमान में मिलने वाला मानदेय एक हजार छः सौ पचास रुपये इस भीषण महंगाई में ऊंट के मुह में जीरे के समान है। और मिलने वाला मानदेय भी रसोइयों को समय से नहीं मिलता है, जिसके कारण रसोइया भूखमरी की शिकार हो रही है।
उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में पौष्टिक भोजन नहीं मिलने के कारण बीमारियों का शिकार होकर समय से पहले काल के गाल में समा जाती हैं, जो बहुत ही हृदय विदारक है। राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार यादव व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से रसोइयों का हौसला अफजाई करते हुए एक जुट होकर आन्दोलन चलाने का आह्वान किया।
धरना को सम्बोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुंवर प्रदेश संयोजक उपेन्द्र कुमार प्रदेश प्रभारी लाल बिहारी राम, माधुरी कुमारी, सुनैना देवी, मो० शकील, जीतू कुमार, रामप्रवेश चंद्रवंशी, शिवदत पासवान, महेन्द्र पासवान, सुनीता देवी, लाल बिहारी यादव, नरेश आदि प्रमुख थे।