केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

ईडी द्वारा तथ्यों को तोड़ -मरोड़ कर पेश किया गया हैः चित्तरंजन गगन

पटना, संवाददाता। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने ईडी द्वारा लालू प्रसाद यादव जी के परिजनों के यहां की गई छापेमारी के सन्दर्भ जारी किए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए ईडी द्वारा तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। यह बयान राजद की ओर से तब आया है जब लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई की चर्चा राजनीतिक हलकों में तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की जा चुकी है।

Read also- कर चोरी करने वालों पर जीएसटी विभाग ने कसा शिकंजा

  राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि लालू प्रसाद जी के परिवार और विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की छवि को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा पूर्व से तैयार स्क्रिप्ट को ईडी द्वारा जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी से संबंधित अध्ययन के लिए छतीसगढ़ से आया 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल  

 बयान की भाषा,  दर्शाए गए तथ्य और जारी की गई तस्वीरें ही बता रही हैं कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जिस मामले को साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार क्लोज्ड कर दिया गया। आश्चर्यजनक रूप से उसी मामले में राजनीतिक प्रतिशोध में नौ वर्षों बाद फिर से एफआईआर दर्ज किया गया और उसीके आधार पर कार्रवाई की गई। इसके बाद भी जब सीबीआई को कोई साक्ष्य नहीं मिला तो ईडी को लगा दिया गया। जनता सब समझ रही है। और समय आने पर जनता ही जबाव देगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.