पटना, संवाददाता। बेतिया में जहरीली शराब के कारण अब तक 16 से ज्यादा लोगों की मौत पर जन अधिकार पार्टी आंदोलित हो उठी हैं। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि बेतिया में जहरीली शराब खरीद कर पीने के कारण हुई मौतों के मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की जाए।
इसे भी पढ़ें – सवर्ण आयोग के गठन व आरक्षण को लेकर आंदोलन शीघ्र:आशुतोष कुमार
जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है। जन अधिकार पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दे, साथ ही साथ पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच सरकार कराकर जो लोग इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए