केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

कुंठाग्रस्त भाजपा नेता तथ्यों को तोड़ -मरोड़ कर पेश कर रहे हैः राजद

पटना, संवाददाता। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मीडिया से कहा कि कुंठाग्रस्त भाजपा नेता ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

 राजद प्रवक्ता ने कहा कि ‘ लैंड फॉर जॉब ‘ मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव न तो अभियुक्त हैं और न इनका नाम एफआईआर में ही दर्ज है। इसके बावजूद इनकी छवि को प्रभावित करने के उद्देश्य से पुछताछ करने के नाम पर इन्हें सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का सम्मन जारी किया गया है। पुछताछ करने के लिए सीबीआई किसी को बुला सकती है। इसे भाजपा नेताओं द्वारा गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है और इसमें तेजस्वी जी का नाम जबरदस्ती घसीटने का प्रयास किया जा रहा है।

 राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी और केन्द्र के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियों के गलत और गैरसंवैधानिक हरकतों को भांपकर ही माननीय न्यायालय द्वारा सीबीआई को न्यायालय के समक्ष यह स्पष्टीकरण देने को बाध्य कर दिया गया कि ” तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी “।

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में उपेंद्र कुशवाहा बोले बिहार बचाने के लिए सदन छोड़ सड़क पर आपके साथ हूं

  राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन सरकार की मजबूती और राज्य में हो रहे विकास कार्यों से भाजपा नेता कुंठाग्रस्त हो गए हैं। तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता उन्हें पच नहीं रहा है।

इसे भी पढ़ें-भारत करेगा रेल पहियों का निर्यात , हर साल बनेंगे 80 हजार पहिए, टेंडर जारी

 राजद प्रवक्ता ने कहा कि गैर भाजपा दलों की एकजुटता और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश से भाजपा काफी परेशानी महसूस कर रही है, इसलिए केन्द्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर भाजपा विरोधी नेताओं की छवि को प्रभावित करने और उन्हें परेशान करने के एजेंडे पर काम कर रही है। राजद इससे डरने वाली नहीं है और हर मोर्चे पर भाजपा को जवाब देती रही है और देती रहेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.