Pappu Yadav ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले हेल्थ वर्करों को के लिए सरकार 50 लाख बीमा दे। Pappu Yadav कल पटना के निजी हॉस्पिटल्स का दौरा करने निकले थे। कोरोना वायरस से लड़ने वाले हेल्थ वर्करों को इंश्योरेंश कवर से उन्हें आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान होगी।
Read Also: आजतक के तेज तर्रार एंकर Rohit Sardana की मौत, कोरोना से थे संक्रमित
जिसके परिणामस्वरूप इस महामारी में वे अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। Pappu Yadav ने कहा कि सफाई कर्मियों, वार्ड ब्वॉयज, नर्सों, आशा कर्मियों, सहायकों, चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस बीमा सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। इससे फ्रंटलाइन वर्कर्स में काम के प्रति समर्पण का भाव होगा।
सभी विधायक आवास को कोविड अस्पताल बनाए सरकार : Pappu Yadav
Pappu Yadav ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल हैं। जो सरकार अपने नागरिकों को ऑक्सीजन न दे पाए उसे सरकार में रहने का नैतिक अधिकार नहीं हैं। दुनिया के सभी देशों ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए प्रभावकारी ढंग से काम नही किया। आज बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगाताव बढ़ती जा रही हैं। बढ़ती संख्या के मद्देनजर विधायक आवास को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर देना चाहिए। आज कोरोना मरीज ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। भारत के नेताओं पर कोरोना फैलाने के इल्जाम में मुकदमा चलनी चाहिए।
Pappu Yadav ने कहा कि प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को देखने डॉक्टर नहीं आते हैं। नर्स और वार्डबॉय के बदौलत अस्पताल चल रहा हैं। इलाज के नाम पर ये लोग मरीजों को लूट रहे हैं। इस अस्पतालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हैं। सरकारी संरक्षण में प्रशासन के सहयोग से ये लोग कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर लाखों रुपये प्रतिदिन वसूल रहे हैं।