Rashtriya Janata Dal
राजनीति

शिक्षा और शिक्षकों के साथ सरकार का क्रुर मजाक : चित्तरंजन गगन

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (Chittaranjan Gagan) ने कहा है कि शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सरकार की नियत ठीक नही है। शिक्षा और शिक्षक को मजाक का साधन बना कर रख दिया गया है।
Chittaranjan Gagan ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन सम्बन्धी शिड्यूल और नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि सम्बन्धी दो अधिसूचना जारी किया गया है। दोनो अधिसूचनाएं अधूरी है। प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ती से सम्बन्धित जो अधिसूचना जारी किया गया है उसमे शेष बचे पदों के लिए केवल कौंसलिंग का शिड्यूल जारी किया गया है।

नियुक्ती पत्र कब दिया जाएगा और नियुक्ती कब होगी, अधिसूचना में इसकी कोई चर्चा नही है। जिनका कौंसलिंग हो चुका है उन्हें नियुक्ती पत्र कब दिया जायेगा इसकी भी कोई चर्चा नहीं है ।माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विधालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के संबंध में सरकार पूर्णतः मौन है ।

इसे भी पढ़े : कब आना चाहिए बच्चियों में पहला मासिक धर्म या period बता रही हैं डा. सिमी

इसी प्रकार दूसरी अधिसूचना नियोजित शिक्षकों के लिए अगस्त 2020 मे लिये गये 15% वेतन वृद्धि की घोषणा को लागू करने से सम्बन्धित है। इस आदेश का क्या मतलब जब ऑनलाइन कैलकुलेटर बना ही नहीं है ऐसे में वेतन वृद्धि कैसे होगा | और नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि का सपना अधूरा हीं रह जाएगा। सरकार ने करीब 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया है । 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा , लेकिन बड़ी बात यह कि कई बार घोषणा के बावजूद अब तक सरकार में वह सॉफ्टवेयर तैयार ही नहीं कराया जिसके जरिए शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा । शिक्षकों की पुरानी मांग है कि वेतन वृद्धि से पहले वेतन विसंगति दूर की जाए उसके लिए भी सरकार ने अब तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया है।

अधिसूचना के अनुसार यदि 2021 से जुलाई महीने में मिलने वाले इंक्रीमेंट को सरकार नहीं देती है और सिर्फ जनवरी महीने में देती है तो फिर जुलाई महीने वाले शिक्षकों का वेतन भविष्य में भी जनवरी वाले शिक्षकों के वेतन की तुलना में कम हो जाएगा। राजद प्रवक्ता ने सरकार की पे मैट्रिक्स संरचना को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि इससे शिक्षकों का नुकसान होगा |

1 अप्रैल के प्रभाव से तैयार पे मैट्रिक्स में शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का मूल वेतन निर्धारित होने के बाद वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2022 से देय होगा. अब तक साल में जनवरी और जुलाई में दो बार होने वाली विभिन्न शिक्षकों की वेतन वृद्धि अब साल में सिर्फ एक बार जनवरी महीने में ही होगी, ऐसे में अगर अप्रैल 2021 से वेतन वृद्धि का लाभ शिक्षकों को मिलेगा तो उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी में मिलेगी ना कि जुलाई में और जुलाई वाले शिक्षकों को अगले वेतन वृद्धि के लिए जनवरी 2023 तक का इंतजार करना होगा. यही वजह है कि जुलाई में जिन शिक्षकों का वेतन वृद्धि देय है वे शिक्षक इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं|

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.