'International Day of Clean Air for Blue Sky'
राजनीति

2024 तक 20 – 30 % तक पार्टिकुलेट मैटर को कम करने का लक्ष्य : अश्विनी चौबे

‘International Day of Clean Air for Blue Skyकार्यक्रम आयोजित

पटना. केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP)।की शुरुआत की  गई थी।  2024 तक 20 से 30 प्रतिशत तक पार्टिकुलेट मैटर (PM) को कम करने का लक्ष्य है।

Read Also: प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को घर बुला कर दिया जहर

श्री चौबे पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्‍लीन एयर फॉर ब्‍लू स्‍काई’ (International Day of Clean Air for Blue Sky) पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आनंद विहार दिल्ली में स्मॉग टावर का उद्घाटन किया गया। यह एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वायु को स्वच्छ रखेगा।साथ ही केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा  “प्रण”  पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। यह पोर्टल देश के 132 शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने में महती भूमिका का निर्वाहन करेगा। 

वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान 114 शहरों को शहर कार्य योजना के अंतर्गत ककार्रवाई शुरू करने के लिए अब तक 375.44 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार दस लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरों को 4400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध धन के अतिरिक्त है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने स्वच्छ पवन नील गगन का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि नीला आसमान पाने के लिए हमें हवा को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है और सभी के लिए स्थायी जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.