Jan Adhikar Party
राजनीति

कई मामलों के जाँच के लिए जाप ने बनाई चार कमिटी

पटना. Jan Adhikar Party (लो) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार राज्य में हुई विभिन्न प्रकार की घटनाओं की विस्तृत जांच हेतु चार कमेटी गठित की गई है।
मौलाना वली रहमानी के निधन पर पप्पू यादव ने जताया शोक Jan Adhikar Party पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने बताया की राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाने के मोहम्मदपुर में हुए सामूहिक हत्या की जांच , प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में नवादा में जहरीली शराब पीने से हुई दर्दनाक मौत की जांच, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में सासाराम में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की जांच , तथा राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में भागलपुर के बरारी थाना में हुई निर्मम पिटाई से मौत की जांच की जाएगी । इन जांचों का प्रतिवेदन 5 दिनों के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को सौप पर आगे की कार्रवाई हेतु उन्हें अधिकृत किया जाएगा ।
इस जांच कमेटी में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ पप्पू ,महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे , प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह संजय कुमार वरुण सिंह अकबर अली , सुप्रिया खेमका, प्रकाश झा अलग-अलग कमेटी में शामिल होंगे।