गया,अनमोल कुमार . गया में आज Jan Adhikar Party के विभिन्न विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने अपने बंगले पर काला बिल्ला लगाकर धरना और विरोध प्रदर्शन का आयोजन कियाल धरना दे रहे लोगबिहार सरकार से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे थे। मौक़े ओर उन्होंने (Jan Adhikar Party)कहा कि एक सेवक को जो तन मन और धन से लोगों की सेवा में जुटा हुआ था चाहे वह दवा की समस्या, ऑक्सीजन की समस्या हो या भूख से पीड़ित लोग हैं, क्या उनकी मदद करना अपराध है ?
Read Also: सही कैरियर चुनने में मदद करेगी Design Your Career : राजीव रंजन प्रसाद
उन्होंने भाजपा के एक सांसद की ओर इशारा कर कहा कि सांसद निधि का एंबुलेंस को छुपा कर रखना अपराध नहीं है, उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई l उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो जाप कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़क पर उतर जाएँगे
आपको बता दें जब पप्पू यादव दरभंगा में इलाज करा रहे थे तब एक वीडियो जारी किया था। वीडियो के जरिए पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक संदेश दिया है , संदेश भाईचारे और अपनी सफाई का है। दरअसल, जाप संयोजक ने अपने भावनात्मक वीडियो संदेश में कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री से कोई दुश्मनी नहीं है, नीतीश कुमार उनके के लिए भाई की तरह है।