JAP : जातीय जनगणना कराने, कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने, देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने, बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों को पर्याप्त बाढ़ राहत देने तथा पेगासस स्पाइवेयर कांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग के साथ आज जन अधिकार पार्टी ने पटना में साइकिल जुलूस निकाला। पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव की अध्यक्षता और प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुश वाहा के नेतृत्व में साइकिल जुलूस गांधी मैदान से निकला।
जुलूस को पटना जिला प्रशासन के द्वारा होटल मौर्या के पास रोक दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौर्या के पास ही जे पी गोलम्बर पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, पटना जिला अध्यक्ष सचितानन्द यादव, प्रदेश प्रवक्ता शान परवेज , प्रदेश महासचिव श्यामदेव चौहान कोइनकम टैक्स गोलम्बर से कोतवाली थाने ने गिरफ्तार कर लिया।
Read Also : सभी ज़िला मुख्यालयों पर पार्टी का विरोध प्रदर्शन शानदार, जानदार और दमदार रहाःतेजस्वी
JAP के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने साइकिल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास और सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना बेहद आवश्यक है. इससे समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिलेगा. सबकी विकास में अनुपातिक साझीदारी भी मिलेगी। जातीय जनगणना से गरीब तबकों का विकास होगा । इस जनगणना के माध्यम से ही आरक्षण का लाभ सही व्यक्ति को मिलेगा।
जाप के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने जुलूस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, जिसके चलते कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। एक तरफ देश की जनता कोरोना और लॉकडाउन से परेशान है और दूसरी तरफ लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ने से उस पर दोहरी मार पड़ रही है। प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी के दायरे में लाकर महंगाई महंगाई को नियंत्रित करें।
पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव ने बताया कि बिहार सरकार तनाशाही रवैया अख्तियार की हुई हैं। जन अधिकार पार्टी के द्वारा शांतिपूर्ण साइकिल जुलूस को प्रशासन ने जबरन रोक कर हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जन अधिकार पार्टी सरकार के इस कायरतापूर्ण कार्यवाई की निंदा करती हैं।बिहार सरकार जातीय जनगणना के नाम पर बिहारवासियों के आंखों में धूल झोंक रही हैं।
जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने साइकिल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद बेरोजगारी तेजी से बढ़ी हैं। नौजवानों को छटनी की जा रही हैं। बेरोजगारी खत्म करने के नाम पर आई सरकार आज बेरोजगारों पर लाठी चार्ज कर रही हैं।
जन अधिकार पार्टी के द्वारा आयोजित इस साइकिल जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, पूर्व विधायक भाई दिनेश, जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा रानी चौबे, जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, प्रदेश प्रवक्ता शान परवेज,प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह,महासचिव आनन्द सिंह, प्रदेश महासचिव अरुण सिंह, महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्षा पूनम झा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अकबर अली, पटना नगर अध्यक्ष आदि मेहता, प्रवक्ता वरुण सिंह, दिलीप यादव, रजनीश तिवारी, एस कुमार, सुप्रिया खेमका, भानु यादव, शशांक कुमार मोनू, आलोक सिंह, ललन सिंह,विशाल केशरी, नीतीश कुमार, विनय यादव, रामाकांत कुमार,बबलू यादव, गौरीशंकर, सुरेश जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।