रघुवंश बाबू (Raghuvansh Prasad Singh) को भारत रत्न दे सरकार:- रघुपति सिंह
समाजवादी नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की पहली पुण्यतिथि है पर जन अधिकार पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश ,प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह, जाप महासचिव राजेश रंजन पप्पू आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की । राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को भारत रत्न देने की मांग की। रघुपति सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू को मनरेगा कानून के लिए हमेशा याद किया जाएगा
Read Also: निशुल्क जांच और परामर्श शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़
जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। वो गरीबी की पीड़ा को समझने वाला व्यक्ति थे। उन्होंने पूरा जीवन बिहार के विकास के लिए बिताया। रघुवंश जी के भीतर अपने क्षेत्र के विकास की चिंता थी। राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा
जाप के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। वे किसानों के सच्चे हितैसी थे । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता व संचालन जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आजाद चांद ने किया।मौके पर संजय कुमार, राजू दानवीर,पूनम झा,अकबर अली, प्रदीप पासवान,आजाद चांद, राहुल रुद्र सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे ।