गया, अनमोल कुमार। गया शहर में JAP द्वारा नीतीश सरकार की नाकामियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन और लोक न्याय मार्ग निकाला गया। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में मसीहा के रूप में काम करने वाले लोकप्रिय नेता JAP सुप्रीमो पप्पू यादव की लोकप्रियता को देखते हुए नीतीश कुमार ने साजिश के तहत उन्हें गिरफ्तार करवाया।
श्री कन्हैया ने बताया कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।शराबबंदी कानून पूरी तरह से चौपट है, हर दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। गांव गांव में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं।निजी चिकित्सालय भी लूट में शामिल है।महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई हैं। चारों तरफ भूखमरी,बेकारी,बदहाली का आलम व्याप्त है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार जल्द ही JAP सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई नहीं करती है तो आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा और शीघ्र ही राज्य मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा।