जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि आज संपन्न राज्य जदयू कार्यकारिणी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के लिए मिल का पत्थर ...
राजनीति

जदयू कार्यकारिणी की बैठक विधान सभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा -मनोज लाल दास मनु


पटना, संवाददाता। जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि आज संपन्न राज्य जदयू कार्यकारिणी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। एक मात्र नीतीश कुमार ही बिहार के विकाश के लिए समर्पित राज नेता के रूप में जाने जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर विकसित राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगला विधान सभा चुनाव जीता जा सकता है।राज्य जदयू कार्यकारिणी ने नीतीश कुमार के ऊपर विश्वास जता कर साबित कर दिया कि जदयू के इस निर्णय से एनडीए की ताकत बिहार में बढ़ेगी। कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में जदयू सभी दलों से आगे है। पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्णय का जितना भी स्वागत हो कम होगा।

इसे भी पढ़े- नवरात्रि के अवसर पर सामयिक परिवेश ने किया भजन संध्या का आयोजन

मनोज मनु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन से आज पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ के साथ साथ एनडीए के घटक दलों के नेताओ में भी उत्साह का संचार हुआ है। विधान सभा चुनाव में एनडीए के घटक दल के नेता कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर चाय-नाश्ता पर मिलने से आपसी तालमेल बेहतर होगा और इसका नतीजा सीट की जीत पर आएगा।
श्री मनु ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को न्यायोचित बताया और कहा कि वर्तमान समय में इस सम्मान के लिए राजनेता के रूप मे नीतीश कुमार सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। बाढ़ जैसी आपदा को निबटने के लिए खुद संज्ञान लेकर दिशा निर्देश और बाढ़ पीड़ितों को सात हज़ार रुपया देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में यह राशि सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *