Jitan Ram Manjhi
राजनीति

को-वैक्सीन के दूसरे डोज पर मिले प्रमाण पत्र देख भड़के Jitan Ram Manjhi


पटना,अनमोल कुमार। गया जिला के अपने पैतृक ग्राम महकार के स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का दूसरा डोज को वैक्सिंग लेने के बाद जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष Jitan Ram Manjhi को प्रमाण पत्र दिया गया तो मांझी ने प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तस्वीर देख कर भड़क उठे.

Read Also: पप्पू यादव की रिहाई और पारस व राजेश्वरी अस्पताल पर कार्रवाई को लेकर निकाली गई मशाल क्रांति
उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक संस्था का सर्वोपरि राष्ट्रपति होता है यहां उनकी तस्वीर होनी चाहिए थी।अगर फोटो लगाने का इतना ही शौक है तो राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भी तस्वीर रहनी चाहिए.
आज Jitan Ram Manjhi ने ट्विटर पर प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना से हुई मौत के लिए निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो होना चाहिए. Jitan Ram Manjhi ने वहां उपस्थित लोगों से कहा वैक्सीनेशन अवश्य लें, उन्होंने अभी कहा कि मैं फिजिकल रूप से भले ही जनता के बीच में नहीं हूं परंतु फोन पर मैं हर वक्त लोगों की सहायता के लिए मौजूद हूं .

आपको बता दें कि बिहार में लॉकडाउन लगाने पर भी मांझी ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन लगाने से पहले राज्य सरकार को गरीबों के लिए मुफ्त राशन और खाने-पीने की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी की थी. इसके अलावा राजद नेता पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर भी जीतन राम मांझी ने खुलकर विरोध जताया था.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.