जनतान्त्रिक विकास पार्टी जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पटना में महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के पास से आरक्षण हिस्सेदारी रथ को...
राजनीति

 26 जुलाई को जविपा पटना में करेगी आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन : अनिल कुमार

पटना, संवाददाता। जनतान्त्रिक विकास पार्टी जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पटना में महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के पास से आरक्षण हिस्सेदारी रथ को हरी झंडी दिखाकर बिहार दौरे के लिए रवाना किया। इस मौके पर अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा। इसलिए देश में जो आरक्षण खत्म करने की साजिश चल रही है, उसके खिलाफ आगामी 26 जुलाई को हमारी पार्टी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन करेगी।

 इसी के संदर्भ में आज हमने आरक्षण हिस्सेदारी रथ को रवाना किया है, जो प्रदेश के तमाम हिस्सों में जाकर आरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेगी और उन्हें 26 जुलाई को आयोजित होने वाले आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी करेंगे।

 अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से देश के दबे कुचले लोगों को आरक्षण मिला था, ताकि वे इसका लाभ लेकर देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। और देश की उन्नति में भागीदार बनें। मगर आज देश की वर्तमान सरकारें उनके संविधान को बर्बाद करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज 15 प्रतिशत वाले लोग आरक्षण लेकर सत्ता पर 85 प्रतिशत लोगों की हकमारी कर रहे हैं। यही वजह है कि आज सामंतवादी व्यवस्था में मानुवादियों को आरक्षण मिल रहा है। लेकिन हम बाबा साहब के संविधान से मिले हक और अधिकार के लिए मजबूती से लड़ेंगे। हम समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आज आरक्षण में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए हम और हमारी पार्टी तत्पर है।

Read also- महिला इमदाद कमेटी ने राजकीय मध्य बालिका विद्यालय में शुरु की कंप्यूटर क्लास

 जविपा प्रमुख ने कहा कि आज देश में आरक्षण के साथ–साथ नौकरियां भी खत्म की जा रही हैं। अब सेना में जो बहाली आई है, उसमें जाति पूछने का क्या मतलब है। पहले ये बात नहीं होती थी। अब जाति के आधार पर क्या आरएसएस की सेना बनानी है? उन्होंने कहा कि सरकार हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस साजिश को आज समझने की जरूरत है और उसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। इसलिए हम बिहार के तमाम पिछड़े, अतिपिछड़े, अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ अल्पसंख्य भाइयों से अपील करते हैं कि बाबा साहब के संविधान से मिले आरक्षण के अधिकार को संरक्षित करने के लिए आप 26 जुलाई पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में जरूर आयें।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 आरक्षण हिस्सेदारी रथ रवाना करने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ रंजन पटेल, प्रधान महासचिव अमर आजाद ,प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद हुसैन,युवा प्रदेश अध्यक्ष गौतम कुमार ,प्रेम प्रकाश, विवेक पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.