पटना,संवाददाता। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आशीर्वाद वाले बयान पर कुशवाहा की प्रतिक्रिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू यादव का आशीर्वाद मिलने के जगदानंद सिंह के बयान पर जदयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
जदय़ू प्रदेश कार्यालय में जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनता के आशीर्वाद से नीतीश कुमार आगे बढ़ेंगे। विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार पहल किए हैं। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह जरुर है कि नीतीश कुमार इसके लिए सबसे सहयोग लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई अपमान करे, यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार के लाखों- करोड़ों लोगों का भरोसा नीतीश कुमार में है। सुधाकर सिंह के बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि न सिर्फ सुधाकर बल्कि राजद के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया भी कुछ उसी भाषा में रही। ऐसे में लगता है कि दोनों के लिए एक ही जगह से स्क्रिप्ट लिखी गई हो। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि संक्रांति तक हमें इंतजार करना चाहिए कि राजद अपने नेता सुधाकर के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं। उसके बाद आगे की स्थिति देखी जाएगी।
इसे भी पढें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची सिवान, विकास योजनाओं का लिया जायजा
दरअसल नीतीश कुमार को लेकर जदयू राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आशीर्वाद वाले बयान को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।इसीलिए इस तरह की प्रतिक्रिया जदयू की ओर आई है।