राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन लालू प्रसाद ही करेंगे। राजद के राज्य संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आ...
राजनीति

राज्यसभा और विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में उम्मीदवारों चयन के लिए लालू अधिकृत

राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन लालू प्रसाद ही करेंगे। पटना, संवाददाता। पटना, संवाददाता। राजद के राज्य संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आज राजद प्रदेश कार्यालय में अलग अलग बैठक कर राज्यसभा एवं विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिये राजद प्रत्याशियों के नाम चयन हेतु सर्वसम्मति से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को प्राधिकृत कर दिया है। राज्य संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता अवध बिहारी चौधरी एवं केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की।

Read also- लायन ई.रामजी सिंह बने लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन

 उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन बैठक मे राजद के वरीय नेता यथा शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद प्रेम गुप्ता, मीसा भारती,पूर्व मंत्री  कांति सिंह, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन,पूर्व मंत्री श्याम रजक, देवेंद्र यादव, सुरेंदर यादव, विधान पार्षद डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, पूर्वमंत्री शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, ललित यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, अबु दुजाना, विनोद कुमार यादवेंद्र, ऐजया यादव, सुरेश पासवान, विधायक डॉक्टर चंद्रशेखर, अनिता देवी, पूर्व विधायक स्वीटी हेम्ब्रम सहित राज्य एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Get Corona update here

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.