पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की बीमारी हारेगी। बिहार के पिछड़ेपन के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया।साथ ही कहा कि जाप करेगी प्रधानमंत्री के बिहार दौरे का विरोध करेगी । पटना, संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दिल्ली से पटना आने के बाद उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की बिहार को जरूरत है। मुझे पता है कि लालू प्रसाद यादव की ताकत और इच्छाशक्ति के सामने बीमारी हार जाएगी, और वे जल्द ठीक होकर हम सब के सामने मजबूती से आएंगे।
पप्पू यादव ने ये बातें पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। पप्पू यादव गुरुवार को राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को देखने दिल्ली एम्स गए थे और वहाँ उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना था।
Read also- कोडिंग से क्रिएटिव माइंड डेवलप होता है
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है। बिहार के आर्थिक पिछड़ापन के लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेवार है। इस कारण जाप, प्रधानमंत्री के बिहार दौरे का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बेरोजगार हैं। रेलवे और सेना में नई बहाली नहीं हो रही है। बिहार के पिछड़ापन के लिए भाजपा जिम्मेवार है। जन अधिकार पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
उन्होंने नेपाली नगर और रजीवनगर की घटना को लेकर कहा कि बिहार सरकार आजकल बुलडोजर पर सवार है। राजीव नगर इलाके में बुलडोजर के बल पर पटना जिला प्रशासन ने लाठी और बंदूक के बल पर सैकड़ों घरों को ढाह दिया। पटना जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर महिलाओं को पीटा है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि पार्टी इस घटना के खिलाफ कोर्ट जाएगी।