पटना में Mahaveer Vatsalya Hospital के समीप एल सी टी घाट में विगत दिनों अगलगी की घटना हो गई थी। जिसमें 25 परिवारों का सबकुछ सामान जलकर राख हो गया था। अभी तक इन लोगों को कोई सहायता नहीं मिली थी। सबकुछ जलजाने के बाद पीड़ित परिवार भूखे प्यासे और बेघर था। इस दौरान पीड़ित परिवार को मदद के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आगे आए । उन्होंने जन अधिकार पार्टी की तरफ से सहायता राशि की सहायता प्रदान की।
पीड़ितों परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था करें सरकार : पप्पू यादव
पप्पू यादव आज सुबह एल सी टी घाट जाकर अग्निपीड़ित 25 परिवार को प्रति परिवार 3000 की सहायता प्रदान की। साथ ही आगलगी पीड़ित दुकानदारों को 5000 प्रति दुकानदार सहायता की। उन्होंने कहा कि आगे भी आपदाग्रस्त परिवार को हर सम्भव पार्टी की तरफ से सहायता दिया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि शहर के आगलगी की घटना होती हैं। सभी नेताओं और आला अधिकारी को शहर में रहते हुए भी अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाई हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
Read Also: समाज बांटने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाए बिहार सरकार: Pappu Yadav
हमारी मांग हैं कि सरकार सभी अग्नि पीड़ितों के लिए सरकारी आवास और राशन की व्यवस्था तत्काल करें। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश पप्पू, पटना जिलाध्यक्ष सचितानन्द यादव, आनन्द कुमार सिंह ,संजय सिंह, अभिजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।