पटना, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रतिष्ठा एवं प्रतिक्रिया विभाग के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगस्त में सियासी यात्रा पर निकलेंगे या भोज -भात यात्रा पर यह देखना अभी शेष है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन ना तो उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब रहा है, ना ही वो विधानसभा सत्र को गंभीरता से लेते हैं।
राजीव रंजन ने कहा कि वह वंशवाद के वैसे युवराज हैं, जो बस ट्विटर ट्विटर खेलकर अपनी उपस्थिति बरकरार रहने में माहिर हैं। ऐसे में इनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं दिखता।
श्री रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा कर लें अब बिहार की जनता उन्हें कोई नोटिस नहीं लेने वाली है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने उन्हें और उनके गठबंधन को नकार दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद औंधे मुंह गिरे तेजस्वी अब यात्रा के बहाने बिहार में सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं । लेकिन अब यह संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें- स्पेशल पैकेज के नाम पर बिहार को गुमराह करने की कोशिशःराजद
राजीव रंजन ने कहा कि मौज-मस्ती के लिए निकल रहे तेजस्वी यादव हर भूमिका में फेल रहे हैं । चाहें वह मामला उपमुख्यमंत्री का हो या नेता प्रतिपक्ष का यह बयान बहादुर सिर्फ बयान देकर ही सुर्खियों में रहने का प्रयास करते हैं । उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी आप बुझे हुए कारतूस हैं । अब जनता आपके झांसे में आने वाली नहीं है। इसलिए अच्छा है यात्रा छोड़ राजमहल की शोभा बढ़ाएं और लोकसभा चुनाव की तरह लजीज व्यंजन खाएं । बिहार की जनता एनडीए सरकार में पूरी तरह संतुष्ट है और 2025 में अपार बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में एक बार फिर बनेगी