वैशाली एमएलसी चुनाव में जीत के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अमोद कुमार निराला का त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से जनसंपर्क अभियान लगातार जारी ...
राजनीति

एमएलसी चुनाव : वैशाली में निर्दलीय उम्मीदवार निराला ने किया जीत का दावा

हाजीपुर, संवाददाता। वैशाली एमएलसी चुनाव में जीत के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अमोद कुमार निराला का त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। .श्री निराला लगातार मतदाताओं से मिल रहे हैं। अपनी बात मतदाताओं से कर रहे हैं और पने लिए वोट मांग रहे हैं।

वैशाली एमएलसी चुनाव को लेकर श्री निराला ने कहते हैं कि मतदाताओं का भरपूर प्यार, सहयोग और समर्थन मिल रहा है। हम निश्चित तौर पर अपने मतदाताओं की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे। बहुत सारे सहयोगी और समर्थकों का हमें अप्रत्यक्ष समर्थन और मदद मिल रहा है।

Read also बिहार दिवस पर ” जानकार बनिए सर्तक रहिए ” नुक्कड़ नाटक का हुआ प्रदर्शन

 निराला कहते हैं कि सभी मतदाता भाई-बहन, सहयोगी, साथियों के प्यार और आशीर्वाद से निश्चित रूप से हम विजयी होंगे, ऐसा विश्वास हमारे वोटर्स हमें दिला रहे हैं। उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने की  अपील भी की। हमारे सभी पुराने-नये साथी,सहयोगी,मार्गदर्शक भाई-बहन का सहयोग, स्नेह लगातार मिल रहा है। सभी के आशीर्वाद की प्रत्याशा में हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है मतगणना के दिन सभी उम्मीदवारों की आंख से पानी गिरेगा।

Get Corona update here

 उन्होंने कहा कि कुछ दलों के जिला इकाई भी अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं, उनका सीधा समर्थन हमारे साथ है। इसके अतिरिक्त वोटर्स ने भी इस बार दलीय नेताओं को खारीज कर दिया है। नया एमएलसी- स्वतंत्र एमएलसी का नारा क्षेत्र में इस बार काम कर रहा है।

श्री निराला ने xposenow.com को आश्वस्त करते हुए दावा किया है कि इसबार का परिणाम वैशाली में चौंकाने वाला होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.