MP Ravi Kishan
राजनीति

सांसद रवि किशन कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र लायेंगे बिल

मशहूर फिल्‍म अभिनेता और गोरखपुर के MP Ravi Kishan इस मानसून सत्र में कलाकारों की सुरक्षा के लिए बिल लाने वाले हैं। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु होने वाला है। उससे पहले MP Ravi Kishan ने ये बात कही। उन्‍होंने कहा कि कलाकार भी समाज के अभिन्‍न अंग हैं और देश की उन्‍नति में कलाकारों का योगदान भी अगम होता है। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए हम मानसून सत्र में कलाकारों की सुर‍क्षा के लिए विधेयक लायेंगे। यह विधेयक हर विधा के कलाकार यानी एक्‍टर, सिंगर, पेंटर, म्‍यूजिशियन, डांसर आदि के लिए होगा, जो कला से जुड़े हैं

Read Also: देश में जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्ट्राचार है : तेजस्वी प्रसाद यादव

रवि किशन ने कहा कि इस विधेयक में हर स्‍तर के कलाकारों को मेडिकल फेसिलिटी, सस्‍ते दर पर आवास, पेंशन और सरकारी संस्‍थानों में नौकरी का प्रावधान होगा। यह बिल कलाकारों को सरकार की ओर से एक सपोर्ट होगा, जिसके बाद उनका जीवन स्‍तर सुधरेगा। उन्‍होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और उन्‍हें अपने देश के कलाकारों की भी चिंता है।

रवि किशन ने कहा कि मुझे लगता है कि अब श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास की मुख्‍यधारा में कलाकारों को जोड़ने का सही वक्‍त है और इसके लिए यह विधेयक अच्‍छी पहल साबित होगी। आपको बता दें कि रवि किशन पूर्व में भी कलाकारों से जुड़ी समस्‍याओं को सदन के पटल पर उठाते रहे हैं और अब वे कलाकारों के लिए सदन में सुरक्षा बिल लेकर आ रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.