पटना,संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के25 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रजवलित कर किया। राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोबिड प्रोटोकाल का ध्यान रख कर कल राजद प्रदेश कार्यालय में दिन के 11 बजे से 1 बजे के बीच स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है।
इसे भी पढें क्षत्रिय महासभा अखंड भारत संस्थापक और वरिष्ठ ऱाष्ट्रीय महामंत्री जगदीश सिंह राघव से मुकेश महान की बातचीत
तेजस्वी यादव ने कहा कि मारोह का उद्घाटन वर्चुअल रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जन जन के नेता लालू प्रसाद करेंगे। तीन वर्षों के इंतजार के बाद प्रदेश वासियों को लालू प्केरसाद यादव के विचार को सुनने और देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि लालू जी जन जन के नेता हैं। वे राज्य एवं देश वासियों के ह्रदय में वास करते हैं। वे गरीब, पीड़ित और अभिवंचितों की आवाज हैं। इन वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिये उनका जीवन समर्पित है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी लोग उनके विचारों को समझें और समाज के सभी वर्ग, तबके के उत्थान के लिये संघर्ष करें।आपकी सरकार बनेगी सबको सम्मान और अधिकार मिलेगा।
उन्होंने कहा की राजद ए टू जेड की पार्टी है, यहाँ सब को मान सम्मान मिलता है। उन्होंने राजद कार्यकर्ता एवं अधिकारियों से कहा कि वे पूरे मनोयोग से पार्टी को जन जन तक पहुचाने मे लगें।पार्टी को माजबूत करें। कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाएं।अपनी और पार्टी की पहचान को जनता के बीच स्थापित करें।
समारोह की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे थे।