पटना,संवाददाता। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है। इसे लेकर शुक्रवार 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान भी किया गया है। इस बंद को जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन देने का एलान किया है। जन अधिकार छात्र परिषद और युवा परिषद छात्रों के समर्थन में कल बिहार बंद को सफल बनाएगा।
Read also- बक्सर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, तीन की हालत गंभीर
जारी एक विज्ञप्ति में पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों को गोली और लाठी के बल पर धमकाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के कारण लगभग 3 करोड़ से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं।
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष में प्रेस को दी जानकारी में बंद को समर्थन देने की घोषणा की हैं। पप्पू यादव ने कहा कि छात्र अहिंसक तरीके से अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार और प्रशासन जबरन इस आंदोलन को हिंसक बना रहा है। छात्र आंदोलन का जाप सभी तरीकों से पुरजोर समर्थन करेगी।
गौरतलब है कि छात्रों के इस आंदोलन में कई छात्रों और कुछ शिक्षकों पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया है। कुछ शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंन अपने वीडियो के माध्यम से छात्रों को भड़काने का काम किया है।