पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के पटना में जाप नेताओं द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनायी गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।
मौके पर जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के आजादी की लड़ाई में दिए योगदान को देश वासी कभी भूल नहीं सकते है। सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, यह नारा आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी व सबसे बड़े नेता थे।
इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि
जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्होंने देश की आजादी के साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला कर उनकी चूलें हिला दी। वह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- पावर कॉरिडोर इंडियन अचीवर्स अवार्ड 25 जनवरी को आयोजित होगा नई दिल्ली में
सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश लालू ,जावेद खान , कमलेश कुमार सिंह , पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद ,टींकु यादव , छात्र प्रदेश अध्यक्ष मनिष यादव, ओमांशु शेखर सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।