पटना, संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने आज पटना और आस पास के क्षेत्रों को निरीक्षण किया। खास कर बढ़ रहे पानी की स्थिति बाढ़, गंगा के बढ़ रहे जलस्तर, आदि का निरीक्षण आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
निरीक्षण के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार Nitish Kumar ने पटना मुख्य नहर का दीघा लॉक का निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से निरीक्षण के लिए निकले और कुर्जी, गोसाई टोला के समीप बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया। एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का भी उन्होंने निरीक्षण किया। नीतीश कुमार ने गांधी घाट पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी निरीक्षण किया।
Read Also: बिहार में दलितों और पिछड़ों को नहीं मिलता न्याय, आखिर इसके लिए जायें कहां : अनिल कुमार
लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर वास्तविक स्थिति खपुद से जानने के मकसद से Nitish Kumar ने दीघा लॉक से जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर, गांधी सेतु होते हुए गांधी घाट तक निरीक्षण किया और गंगा के बढ़ रहे जल स्तर का जायजा लिया।
जानकारी हो राजधानी के सभी घाटों पर गंगा का पानी चढ़ चुका है और अब लोगों को शव के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. राजधानी के बांस घाट, गुलबी घाट, दीघा घाट समेत सभी घाट डूब चुके हैं. ऐसे में सड़क किनारे ही शवों को जलाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा भीड़ दीघा घाट पर देखने को मिल रही है. दीघा घाट पर हाल ही बना मोक्ष धाम भी डूब चुका है.