Nitish Kumar
राजनीति

नीतीश कुमार ने बाल हृदय योजना का किया शुभारंभ

पटना, संवाददाता। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने इलाज हेतु अभिभावकों के साथ विमान से अहमदाबाद भेजे जा रहे चयनित 21 हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों को पटना हवाई अड्डा तक ले जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के सामने आयोजित कार्यक्रम में सात निश्चय -2 के अंतर्गत सबके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत ‘ बाल हृदय योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में इलाज हेतु अभिभावकों के साथ विमान से भेजे जा रहे 21 हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों को पटना हवाई अड्डा तक ले जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।
पं. चंद्रनाथ मिश्र अमर के निधन पर नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक

शुभारंभ समारोह के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बाल हृदय योजना के शुभारंभ के लिये बधाई देता हूं। पिछले वर्ष इसकी चर्चा हुई और चुनाव के पश्चात नई सरकार के गठन के बाद सात निश्चय -2 के अंतर्गत सबके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का निःशुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु बाल हृदय योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी गई। इन बच्चों के इलाज के लिये 1 अप्रैल 2021 से बाल हृदय योजना की शुरूआत की गई और आज उसका शुभारंभ किया गया। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में जांच की व्यवस्था की गई और उसके बाद इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के जिस निजी अस्पताल में उन बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जाना है, वहां के डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी ने यहां आकर उन बच्चों की जांच भी की। उस संस्थान के साथ
उन बच्चों के निःशुल्क इलाज के लिये एग्रीमेंट किया गया है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में ‘ बाल हृदय योजना ‘ पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन भी किया।