पटना, संवाददाता। Nitish Kumar अभी भी जानकारी ही प्राप्त कर रहे है। कितना विचित्र है ना? कुछ ही दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से प्रदेश में 19 मौतें (नवादा-12, सासाराम-5, बेगुसराय-2) हो जाती है, ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि कल्पना करिए,Nitish Kumar की नज़र में बिहार के आम नागरिकों के जीवन की क्या क़ीमत है? उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्या किसी अधिकारी पर कोई कारवाई हुई? मृतकों के परिजन कह रहे है कि ज़हरीली शराब से उनकी मौत हुई है। पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर भी यही कह रहे है, लेकिन प्रशासन कह रहा है कि नहीं संयोग ही ऐसा था कि एक ही दिन सभी की बीमारियों से मौत हो गयी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भला प्रशासन यह स्वीकार क्यों करेगा कि शराब से मौतें हुई है? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को इतनी साधारण सी बात समझ नहीं आ रही है? क्या उनका कृत्य और बयान दोषी अधिकारियों को संरक्षण प्रदान नहीं कर रहा?
आपको बता दें तेजस्वी यादव की पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को साफ करने के बाद अब पप्पू यादव की जाप को निशाना बना रही है। जाप के कई नेता आज राजद का दामन थामने वाले हैं। जगदानंद सिंह सभी नेताओं का स्वागत करेंगे।राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी को सदस्यता दिलाएंगे। राजद की सदस्यता लेने वाले जाप के अन्य नेताओं में संतोष कुमार शाही एवं केशव कुमार भी हैं, जो अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होंगे। राजद के कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस दौरान पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।