nitish kumar
राजनीति

Nitish Kumar ने जदयू नेता मुन्ना सरकार के श्राद्धकर्म में लिया भाग

पटना, 12 अप्रैल 2021:- मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने आज बख्तियारपुर में जदयू नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व. शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार के श्राद्धकर्म में भाग लिया।आज जनता दल यूनाइटेड ने अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता को खो दिया। Nitish Kumar ने स्व. शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार की पत्नी एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया
Read Also: कोरोना चिकित्सा से संबंधित लापरवाही पर हुई त्वरित कार्रवाई. जांच के आदेश

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्र, स्व. शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार की पत्नी वीणा देवी, भाई ज्ञानेंद्र कुमार विजय, नरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, पुत्र वेदप्रकाश उर्फ सन्नी सहित अन्य परिजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

आपको बताते चलें बख्तियारपुर के शैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार की मेडिकल इमरजेंसी में मौत तीन अप्रैल को हो गई थी। मुन्ना गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराने लाए गए थे। सीएम उन्हें देखने और शोक जताने पीएमसीएच पहुंचे थे। बताया जाता है कि वे मुख्यमंत्री के बचपन के मित्र थे। पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

आपको बताते चलें हालही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण मंत्री Nitin Naveen के बंदर बागीचा स्थित आवास पर जाकर उनकी माता जी स्व. मीरा सिन्हा के श्राद्धकर्म में भाग लिया था, मुख्यमंत्री ने स्व. मीरा सिन्हा जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी ।