Nitish Kumar
राजनीति

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : Nitish Kumar

मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने जदयू कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

पटना, संवाददाता । मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने कल जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में Nitish Kumar ने मधुबनी में होली के दिन हुई आपराधिक घटना पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ तेजी से सख्त एक्शन और ट्रायल होगा।
उन्होंने कहा कि कोई मुझ पर आरोप लगा रहा हो उसपर अकारण मेरी कोई प्रतिक्रया नही होती है क्योंकि हम दिन भर काम करते हैं, यह लोगों को मालूम है। अगर क्राइम की कोई घटना होती है तो उसे देखना पुलिस की जिम्मेवारी है। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारी सूचना देते हैं और उस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। इसको लेकर पूरे तौर पर पुलिस महानिदेशक से कम से कम पांच बार बात हुयी है और आज भी इस सन्दर्भ में दो बार बात हुई है।
Also Read: वायुयान सफर में पत्रकारों को रेलवे की तरह सुविधा दिलाने का पहल करेगा IFWJ
उन्होंने कहा कि क्राइम करने वाले को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जायेगा। कोई किसी का मर्डर करके बच नहीं सकता है। मेरा डायरेक्शन रहता है कि कानून के मुताबिक जल्द से जल्द कार्रवाई करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध तेजी से ट्रायल हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए। कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है। उनको बधाई है।


उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्राइम हुआ है तो तेजी से एक्शन और ट्रायल होगा, किसी को बख्सा नहीं जाएगा। हम काम करते हैं, पब्लिसिटी के चक्कर में नहीं रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवादा में घटना घटित हुई तो वहां तत्काल टीम भेजी गयी। अब आप सब देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। कहीं भी कोई घटना घटती है या कोई जानकारी मिलती है तो अधिकारियों द्वारा हमें भी सूचना मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए हमने मीटिंग की और वर्तमान स्थिति से अवगत हुए हैं। कोरोना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना दूसरे देशों में भी और अपने देश के कई प्रांतों में बढ़ रहा है। बिहार में भी भले ही उतना ज्यादा नहीं है लेकिन बढ़ना शुरू हुआ है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिये। अभी बहुत ज्यादा कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन के लिए सामूहिक कार्यक्रमों से परहेज करनी चाहिए। एक सप्ताह के लिए स्कूल-कलेज को बंद कर दिया गया है। हम पूरी स्थिति को देख रहे हैं। वैक्सीनेशन के बाद जांच की संख्या घटते-घटते बीस हजार पर पहुँच गयी थी। हमने तुरंत मीटिंग बुलाकर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। पिछली मीटिंग में जांच की संख्या प्रतिदिन एक लाख तक पहुंचाने का निर्देश दिया है क्योंकि जितनी तेजी से जांच होगी लोगों को उतना ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जांच आरटीपीसीआर से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति का हम प्रतिदिन रिपोर्ट लेते हैं। कोरोना को लेकर कल भी मीटिंग होने वाली है, जिसमे जिला स्तर पर बात होगी। सभी जगहों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जायेगी। वैक्सीनेशन का काम तेजी से चलाना सबसे जरूरी है। केंद्र का भी गाइडलाइन आ गया है कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.