होगा जाप का आंदोलन,लोन नहीं देने वाले बैंकों में की जाएगी तालाबंदी। पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी (लो), बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का एक बड़ा कारण यहाँ की दोषपूर्ण बैंकिंग व्यवस्था है। आज उन्होंने पार्टी के राज्य कार्यालय में संवादाताओ से बात-चीत करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की अनदेखी की वजह से बिहार के लोग आर्थिक तौर पर बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि गरीब व बेरोजगारी से जूझ रहे बिहारी अपनी भुखमरी मिटाने हेतु पलायन को मजबूर हैं। उन्हें राज्य में न सरकारी नौकरी मिलती है ना ही उन्हें स्वरोजगार का मौका मिलता है। खेती करने के लिए भी उनके पास धन का घोर अभाव रहता है। यह सबकुछ ठीक हो सकता है जब यहाँ के बैंक अपनी साख जमा अनुपात (CDR) को बढ़ा कर बिहारियों को ऋण देने में सहयोग करे |
उन्होंने कहा कि पिछले माह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार का साख –जमा अनुपात (CDR) 40.1 प्रतिशत है, जो राष्ट्रिय औसत 71.7प्रतिशत से काफी कम है। इसको साधारण भाषा में इस तरह से समझा जा सकता है कि बिहार के लोग बैंको में अगर 100 रुपया जमा करते हैं तो उनको मात्र 40 रुपया ही कर्ज मिलता है, बांकी 60 रुपया दूसरे राज्यों में चला जाता है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के विकसित प्रदेशों का साख जमा अनुपात 100 के ऊपर भी है जैसे-आंध्रप्रदेश में 131.5 प्रतिशत, तमिलनाडु-101.7 प्रतिशत, दिल्ली- 93.9 प्रतिशत, तेलंगाना -93.2 प्रतिशत, महराष्ट्र -92.5 प्रतिशत है। राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव भारत सरकार के वित्तमंत्री तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिल कर इस संदर्भ में अपनी बात रखेंगे। उसके बाद भी सुधार नहीं होने पर बिहार में बैंको के खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा। इस आनदोलन के तहत जरूरत पड़ी तो बैंको में तालाबंदी भी की जाएगी।
Read also-जरूरतमंद 55 ट्रांसजेंडर के बीच रोटरी चाणक्या पटना ने बांटा कंबल
जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार में आगामी 15 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक सघन सदस्यता अभियान चला रही है। इस अवधि में पार्टी ने 20 लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में पांच स्तरीय (सामान्य, सक्रिय, आजीवन, स्थायी एवं संस्थापक) सदस्य बनाये जाते हैं। पार्टी की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर क्रमशः 23 जनवरी और 24 जनवरी 2022 को दो दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर आयोजित कि जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया का एक प्रोपेगंडा है जिसके गिरफ्त में आकर दुनिया के हुक्मरान इस बीमारी की आड़ में भय एवं लूट का वातावरण बना कर लोगों की जिन्दगी तबाह कर रहे हैं। बावजूद इसके पार्टी ने इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की हर तरह से सहायता करने हेतु अपना चार हेल्पलाइन भी जारी किया है।