लोक सभा के सेंट्रल हॉल में स्व. श्री नारायण दास के तैल चित्र लगाने की उठी मांग। मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय सचिव व ज...
राजनीति

विधान सभा और संसद के सेंट्रल हॉल में श्री नारायण दास की तैल चित्र लगेः मनोज मनु

मिथिलांचल के कायस्थों की उपेक्षा पर रोष। बोले मनोज मनु-इस अमृत काल में जहां एक ओर स्वतंत्रा सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी और दरभंगा के प्रथम सांसद स्व. श्री नारायण दास को भुला दिया गया।

पटना, संवाददाता। लोक सभा के सेंट्रल हॉल में स्व. श्री नारायण दास के तैल चित्र लगाने की उठी मांग। मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय सचिव व जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने प्रधानमंत्री व लोक सभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर दरभंगा के प्रथम सांसद स्व. नारायण दास की तैल चित्र लोक सभा के सेंट्रल हॉल में और मुख्य्मंत्री व विधानसभाध्यक्ष से विधानसभा कक्ष में लगाने की मांग की है। स्व. श्री नारायण दास की आज पुण्यतिथि है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मनु ने कहा का स्व. श्री नारायण दास स्वतंत्रा आंदोलन के कर्मठ सिपाही थे। जाति-पाति और धर्म से ऊपर उठ कर वो सभी के लिए सोचते और करते थे। वो आजादी के बाद लगातार दो बार दरभंगा क्षेत्र से सांसद रहे हैं। इस अमृत काल में जहां एक ओर स्वतंत्रा सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है, वही स्व. श्री नारायण दास को भुला दिया गया।

इसे भी पढ़ें-वृक्षारोपण करें, साइकिल चलाएं पर्यावरण बचाएं : तेज प्रताप यादव
श्री मनु ने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र में कायस्थों की भूमिका स्वतंत्रा संग्राम में किसी से कम नहीं रही है। मधुबनी जिले के भच्छी गांव के युग पुरूष स्व. चतुराणन दास जहां 1937 में हुए विधान सभा चुनाव सबसे अधिक वोट से जितने वाले विधायक थे, वहीं केवटी के स्व. नारायन दास आजादी के बाद दरभंगा से लगातार सांसद रहे। बेर के कारो बाबू गांधी जी के डांडी मार्च के एक मात्र बिहारी सहयोगी थे। मिथिलांचल के राम कृष्ण परहमंस के रूप में महर्षि मेहिं को आज देश ही नहीं विदेश में कौन नही जानता है। साहित्य कवि के क्षेत्र में शायद ही कोई होगा जो महाकवि लाल दास, भोला लाल दास, मनी पदम, राधा कृष्ण चौधरी को नहीं जानता होगा। मुंशी रघुनंदन दास और मजदूरों के मसीहा केदार नाथ दास और जांवाज रणधीर वर्मा का नाम तो जुवां पर ही लोग के रहता है। मिथिलांचल के कायस्थ समाज की महिलाओं की भूमिका भी अग्रणी रही है। सहरसा की प्रथम विधायक विंदेश्वरी देवी और कला के क्षेत्र में जगदम्बा देवी के नाम की चर्चा न हो तो उचित नहीं होगा। सरहद के जटा शंकर दास की क्रिया कलापों को जहां आज भी लोग याद करते हैं, वहीं मिसाइल मैन के रूप में बौर के डॉ. मानस बिहारी वर्मा को देश कभी नहीं भूल सकता।

Read also –भाजजापा के साथ फिल्म निर्देशक राजेश कुमार की राजनीतिक पारी शुरु, बने राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता
मिशन टू करोड़ चित्रांश के अंतराष्ट्रीय संयोजक अनिल कर्ण, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ, प्रधान सचिव रमाशंकर श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ बिहार की अध्यक्षा श्वेता श्रीवास्तव, कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के अध्यक्ष केबी लाल, महासचिव बैधनाथ लाल दास, उपाध्यक्ष वंदना सिन्हा, अमित कुमार, संजीत कर्ण आदि ने भी स्व. श्री नारायण दास जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से कहा है कि मिथिलांचल कायस्थ समाज के महापुरुषों को सम्मान देना सरकार का कर्तव्य बनता है। केवटी दरभंगा में स्व श्री नारायण दास की प्रतिमा आज भी राजकीय समारोह का बाट जोह रहा है। युगपुरुष चतुरानन दास जी के नाम पर आजादी पूर्व उनके गांव भच्छी में बना पुस्तकालय सरकारी उदासीनता के कारण दम तोड़ रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.