पटना, संवाददाता। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ 13 मार्च सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बुलाई है। यह जानकारी हम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
हम पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में होने वाली 13 मार्च को पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड पटना में यह बैठक बुलाईगई है। बैठक में संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सांसद आदर्श ग्राम योजना से जुडेगा मशरूम उत्पादन कार्यक्रमः नवीन कुमार साह
दूसरी तरफ राजनीति के जानकारों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी। संभव हुआ तो अगले लोकसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी अपने स्टैंड को लेकर भी विमर्श कर सकता है। चुनाव से पहले पार्टी की छवि को और बेहतर बनाने की कवायद भी इस बैठक में की जा सकती है।