राजनीति

हमलोगों का काम लोगों की सेवा करना, पत्रकारों का काम एसेसमेंट करनाः मुख्यमंत्री

विधानसभा उपचुनाव प्रचार कर लौटे मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से की बात। पटना,संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को मिल रहे रिस्पांस को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एसेसमेंट करना पत्रकारों का काम है, हमलोगों का काम लोगों की सेवा करना है।

 उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी, लेकिन ये दुख की बात है कि दोनों विधायकों की मृत्यु हो गई, जिसके कारण उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में सभी दलों के नेता प्रचार कर रहे हैं। हमलोग भी जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रख रहे हैं। हमलोगों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हमलोग जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनायें। निर्णय लेने का अधिकार जनता को है। जनता के मूड का आकलन पत्रकार ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

Read also- पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं लालू यादव :पप्पू यादव

दोनों सीटें जीतने के लालू प्रसाद यादव के दावे से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दावा करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है। दावा करने में क्या जाता है? लोग जेल के अंदर और बाहर रहकर बातें करते रहते हैं। हमको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।

  उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब उनलोगों को राज करने का मौका मिला तो उन्होंने जनता की सेवा नहीं की। उनलोगों का काम सिर्फ बोलते रहना है, जिसको जो मर्जी है वह बोलते रहें। हमको इससे कोई लेना-देना नहीं है, इन बातों को कोई महत्व नहीं देते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.