वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला को सर्वसम्मति से स्थानीय निकाय बि...
राजनीति

वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच संघ ने निराला को घोषित किया एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार

हाजीपुर, संवाददाता। वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला को सर्वसम्मति से स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव के लिए वैशाली जिला से भावी  उम्मीदवार घोषित किया गया।

यह महत्वपूर्ण बैठक हाजीपुर कचहरी मैदान कला मंच पर जिलाध्यक्ष ई. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें सभी 16 प्रखंड एवं जिला के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित 100 से अधिक निर्वाचित पंचायत ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा संघ को सर्व सुविधा संपन्न बनाने सशक्त, सशक्तिकरण, सफल संचालन हेतु विचार-विमर्श किया गया।।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष निराला ने कहा कि अंतिम सांस तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने और  पंचायती राज व्यवस्था में शत प्रतिशत जमीन पर लाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

 वैशाली जिलास्तरीय  कमिटी 51सदस्यीय  होगी। इसमें 25 पदाधिकारी बनाए गए हैं शेष मनोनयन हेतु जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में  निर्णय लिया गया कि जब तक पंचायती राज विभाग का दिशानिर्देश पत्र नहीं मिलता तब तक सरपंच, उपसरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता संचालित होगा। विकासात्मक कार्यों में पंच, सरपंच, उपसरपंच की भागीदारी सुनिश्चित हो, न्याय मित्र, सचिवों का सभी कार्य दिवस पर उपस्थिति अनिवार्य रहेगा। ग्राम रक्षा दल सदस्यों की अनुशंसा सरपंच करेंगे।

इसे भी पढ़ें चार जूडो खिलाड़ी को मिलाी, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की निःशुल्क सदस्यता

 साथ ही शासन प्रशासन से मांग की गई कि अविलंब संविधान का सम्मान कर पंचायत की स्वतंत्रता सहभागिता सहयोग सुनिश्चित करें। बैठक पश्चात् संघ शिष्टमंडल पूलिस अधिक्षक वैशाली से मुलाकात वार्ता की उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच एवं पंच परमेश्वर को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

Get Corona update here

 बैठक में राजेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद यादव, वशिष्ठ कुमार निषाद, रीता देवी,मनोहर कुमकुम शर्मा, देवेन्द्र चौधरी,भूषण राय, अरविंद पासवान, भूपेंद्र मेहता, रामजन्म पाण्डेय, विद्या नन्द सिंह,राम औतार पासवान, राजेंद्र राय, मोहन मिश्र, अनिल राय, मोहम्मद अकरम, रिक्की रानी,रूनी देबी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप पासवान ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.